VLCC Ayurveda skin brightening Haldi & chandan face wash review in Hindi by Nishu tips

हैल्लो दोस्तों
 गर्मी के मौसम में हमारी स्किन tan हो जाती है उसका natural glow ख़त्म होने लगता है ऐसे में हमारी स्किन को एक अच्छे फेस वाश की जरुरत होती है जो स्किन को inflammation से रोके और उसे फिर से glowing बनाये। आज हम लोग जिस  फेस वाश के बारे में  बात करने वाले है वो है VLCC Ayurveda skin brightening Haldi & chandan face wash .   हल्दी और चन्दन ये दोनों ही हमारी skin  को lighten और brighten करने में मदद करते है।  ये फेस वाश पैराबेन फ्री और सोप फ्री है और इसमें किसी भी तरह का सिंथेटिक रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
हल्दी (Turmeric ) :-  ये हमारी स्किन को brighten करता है , इसमें antioxidant property होती  है जो blemishes  को हटाता है और हमारी स्किन को rejuvenate करता है।
चन्दन (Sandalwood ) :- चन्दन में santalol होता है जो स्किन की सूजन को कम करता है natural look को बनाये रखता है।



 Packaging  :- ये ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक के tube  में आती है इसी के ऊपर प्रोडक्ट की सारी जानकारी दे रखी है।
Self Life :-२ साल        Price :- 100 ml 99 rupees
Availability :- ये online या local बाजार में आसानी से मिल जाता है  Buy click here
Fragrance :- इसकी खुशबु चन्दन जैसी है और इसका रंग पीला हल्दी की तरह है।
Ingredients :-Each 100 ml contains :- Shwet chandan extract (santalum album)100mg, Shwet chndan oil (santalum album ) 50mg, Yastimadhu extract (glycerrhiza glabra )50mg, Chamomile oil (matricaria chamomilla) 20 mg, Haridra extract (curcuma longa ) 10mg

Paraben free , Synthetic colorant free and  Soap free formulation 

Excipients :- Cleanser base q.s
Preservatives :- Phenoxyethanol and Triethyleneglycol

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Formulations containing herbal/natural ingredients tend to change colour over a period of time,however, product efficacy remains unchaged .
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कैसे इस्तेमाल करे :- सबसे पहले चेहरे और गर्दन को गिला करे फिर थोड़ा सा फेस वाश अपनी हथेली पर निकले और सर्कुलर मोशन में हलके हाँथो से लगाए फिर पानी से अच्छे से धो कर सूखे तौलिए से पोछ ले।
इसके बेहटर रिजल्ट के लिए २ बार इस्तेमाल करें सुबह और रात।

कुछ  बातें जो मुझे अच्छी लगी   VLCC Ayurveda skin brightening Haldi & chandan face wash
१. इसमें प्राकृतिक चीज़ो का इस्तेमाल किया गया है।
२. इसकी खुशबु चन्दन जैसी है।
३. इसमें कोई अलग से रंग नहीं डाला गया है इसका जो रंग है प्राकृतिक है।
४. इसकी पैकजिंग अच्छी है इसे आप सफर में इस्तेमाल कर सकते है (travel friendly )
५. ये फेसवाश अच्छे से स्किन को clean करती है.
६. मेड इन इंडिया प्रोडक्ट।

कुछ  बातें जो मुझे अच्छी नहीं लगी  VLCC Ayurveda skin brightening Haldi & chandan face wash
१. इसके ऊपर स्किन टाइप नहीं दिया हुआ है।
२. सुखी (dry ) स्किन वालो क लिए ये प्रोडक्ट नहीं है ये  स्किन को dry करती है।

मुझे ये फेस वाश कैसा लगा ?????
मुझे ये फेस वाश बहुत अच्छा लगा इसमें सारे natural herbsइस्तेमाल किये गए है जो स्किन के लिए काफी अच्छा होता है इसकी खुशबु बहुत ही अच्छी है लेकिन मेरी स्किन ड्राई है तो इसके यूज़ के तुरंत बाद मुझे moisturizer लगाना पड़ता है नहीं तो स्किन खींचने लगती है।

Thanks For Reading.
love Nishu tips
For video click here




Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Discover a premium collection of Panchgavya-based wellness, herbal cosmetics, natural Gomay products, and everyday FMCG essentials, all crafted with the purity of traditional Indian wisdom. At Deendayalkamdhenu, we bring to you the finest range of Ayurvedic and cow-based products that promote health, sustainability, and conscious living.

    💼 बिज़नेस का सुनहरा मौका – हमारे साथ जुड़ें!
    अब आप भी बन सकते हैं हमारे [पंचगव्य उत्पाद] के ऑफिशियल डीलर।
    ✅ कम निवेश, ज्यादा मुनाफा
    ✅ सपोर्ट + ट्रेनिंग उपलब्ध
    ✅ WhatsApp और कॉल से ऑर्डर सुविधा
    ✅ फास्ट डिलीवरी और सटीक सप्लाई
    ✅ ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट सपोर्ट
    ✅ ट्रस्टेड और रिजल्ट वाले प्रोडक्ट्स

    📞 संपर्क करें: [9520890088]
    🛍 Visit करें आज ही और पाएं खास ऑफर!
    Shop Now - www.deendayalkamdhenu.com
    📍 पता: [Deendayal Dham (Nagla Chandrabhan) Farah Mathura 281122]

    ReplyDelete

Post a Comment