हैल्लो दोस्तों
How to use :-सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ कर लेना है फिर इस क्रीम को थोड़ा सा निकालना है जितनी हमें जरुरत है और अच्छे से इसे अपने चेहरे पर लगा लेना है। इसे दो बार लगाना है या फिर जब आपको इसकी जरुरत महसूस हो।
Winter आ चूका है और इस weather में हमारी त्वचा dry and rough हो जाती है। हमारी त्वचा नमी खोने लगती है ऐसे में हम अपनी त्वचा के लिए worried हो जाते है लेकिन इस ठण्ड के मौसम में आपको डरना मना है क्यूंकि मेरे पास इसका हल है। तो इस winter अपनी त्वचा को दीजिये ponds cold cream की झप्पी।
आज मै पुरे विस्तार से आपको पोंड्स कोल्ड क्रीम के बारे में बताउंगी।
Ponds Cold Cream soft glowing skin review in Hindi by nishu tips
-------------------------------------------------------------------------------------------------
About the product :- Ponds cold cream specially सर्दियों के मौसम के लिए बनी है। ये हमारी त्वचा को अच्छे से नमी देती है और इस मौसम में होने वाली problem से राहत देती है।
Packaging :- इसकी पैकेजिंग बहुत ही खूबसूरत है ये वाइट रंग के डब्बे में आता है इसके ढक्कन नीले रंग की है। इसका डब्बा काफी मजबूत है अगर ये हमारी हाथो से गिर जाता है तो भी इसे कुछ नहीं होगा। इसकी पैकेजिंग इसे ट्रेवल फ्रैंडली बनाती है। इसके outer pack पर इसकी सारी जानकारी दी हुई है।
Consistency :- इसकी consistency thick और creamy है। इसका रंग white है।
Price :-INR 50 for 30 ml / 26 gm
Self Life :-24 month from date of manufacturing.
Availability :-ये क्रीम हमे आसानी से किसी भी पास के दुकान में मिल जाएगी या इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है।

Another Uses :-इस क्रीम को हम कोल्ड क्रीम की तरह तो इस्तेमाल करते ही है लेकिन इसे और भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते है।
1 Moisturizer की तरह।
2 पैरो की ऐड़ी और तलवो को मुलायम बनाने क लिए।
3 मेकअप को हटाने के लिए।
4 मसाज क्रीम की तरह।
Warning :-
1. Store away from direct sunlight.
2. In case of any irritation discontinue use and consult a dermatologist.
3. Do not buy if seal is open.
Pros :-
1.ये क्रीम हमारी त्वचा को अच्छे से moisturize करता है।
2.आसानी से हमारे पास के दुकानों में मिल जाता है।
3.इसे carry करना easy है।
4.Economical है।
5.ये हमारी त्वचा पर काफी हल्का है आसानी से हमारी तवचा में समा जाता है।
Cons :-
1. ये रूखी तवचा वालो के लिए ज्यादा अच्छा है।
2. ये हमारी तवचा पर ४ से ५ घंटे ही रहता है उसके बाद इसे दुबारा लगानी पड़ती है।
मेरा अनुभव :-
सर्दियों के मौसम में तो मुझे पोंड्स कोल्ड क्रीम बहुत पसंद है मै इस क्रीम को काफी टाईम से इस्तेमाल कर रही हुुँ । ये क्रीम मेरी स्किन को बहुत ही अच्छे से moisturize करती है और मुझे soft and glowing स्किन मिलती है।
Thank you diii, diii sardi ate mujhe dar lagta hai kyoki mujhe pimples hai or sardiya me dhoop nahi nikalti jyadatar or us mosam me chehra ekdum saaf face ki chhoti se chhoti cheez v nazar aati hai toerenpimpea saaf dikhte hai 😭😭😭
ReplyDelete